सिटी पोस्ट लाइव, मोतिहारी : मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस में आग लगने से लगभग 12 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कोटवा थाना के एनएच 28 पर बागरा के पास यह हादसा हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 32 यात्री बस पर सवार थे, सिर्फ 5 लोग ही बहार निकल पाए. जानकारी अनुसार बस पहले गड्डे में गिरी उसके बाद बस में आग लग गई. जितने यात्री थे सभी उसी में फंसे रह गये. मरने वालों की संख्या का पूरी तरह से अनुमान नहीं लगाया जा सकता है. क्योंकि आग को अबतक प्रशासन बुझाने में सफल नहीं हो पाई है.
फिलहाल बेलवा थानाध्यक्ष के साथ पुलिस और ग्रामीण आग बुझाने में लगे हैं. जानकारी अनुसार अबतक पूरी तरह से मरनेवालों के आंकड़ों को स्थिति साफ नहीं हो पाई है. लेकिन प्रशासन फिलहाल 12 लोगों के ही मरने की पुष्टि कर रही है. गौरतलब है कि बस में कुल 32 यात्री सवार थे उनमे 5 लोग सुरक्षित निकल पाए थे. तो यह बेहद दुखद और बड़ी घटना है जिनमे मरने वालों के आंकड़ों में इजाफा होना मुनासिव है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार UP-75AT- 2312 नंबर की बस काफी तेज गति से आ रही थी. उसी बीच एक बाइक सवार सामने से आया जिसे बचाते हुए बस गढ्ढे में जा गिरी और इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है.
Comments are closed.