बिहार में NH की दो महत्वपूर्ण योजनाओं में कार्य प्रारम्भ करने को केंद्र सरकार की मंजूरी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के लोगों के लिए एक खुशखबरी है.केन्द्र सरकार ने बिहार में नेशनल हाईवे की दो महत्वपूर्ण योजनाओं में कार्य प्रारम्भ करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके तहत एनएच 107 के महेशखुँट- सहरसा- पूर्णियाँ पथांश के 2-लेन में चौड़ीकरण का कार्य और मुंगेरघाट स्थित रेल-सह-सड़क पुल के सम्पर्क पथ का निर्माण चालू माह में प्रारम्भ हो जाएगा.. इन दोनों योजनाओं के कार्यान्वयन पर 1431 करोड़ रुपये के खर्च होने का अनुमान है.
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि नेशनल हाईवे 107 के महेशखुँट-सहरसा- पूर्णियाँ पथांश को 2-लेन में चौड़ीकरण का कार्य कराया जायेगा जिसे कोशी क्षेत्र विशेषकर सहरसा जिला के लिए लाईफलाईन माना जाता है. इस सड़क के निर्माण से न केवल कोशी बल्कि सीमांचल के एक बड़े क्षेत्र को आवागमन में लाभ मिलेगा.इसके चौड़ीकरण की माँग काफी दिनों से की जाती रही है.
मुंगेरघाट स्थित रेल-सह-सड़क पुल के सम्पर्क पथ का निर्माण कार्य भी चालू माह में प्रारम्भ होना है. इसके तहत मुंगेर की तरफ से एनएच 80 के किमी 74.70 से रेल-सह-सड़क पुल के प्रारम्भ स्थल तक कुल 9.394 किमी सम्पर्क पथ का निर्माण तथा बेगूसराय की ओर से एनएच 31 के किमी 262.80 से रेल-सह-सड़क पुल तक कुल 5.123 किमी सम्पर्क पथ का निर्माण होना है.इस सम्पर्क पथ के निर्माण से एनएच 80 एवं एनएच 31 आपस में जुड़ जायेंगे तथा बेगूसराय से मुंगेर का सीधा सम्पर्क हो जायेगा.
श्री यादव ने कहा कि मुंगेरघाट रेल-सह-सड़क पुल के सम्पर्क पथों के निर्माण की कुल लागत राशि 695.62 करोड़ है, जिसमें भू-अर्जन, यूटिलिटी शिफ्टिंग आदि कार्य भी शामिल है. पुल के दोनों तरफ कुल 14.517 किमी सम्पर्क पथ का निर्माण होना है. उक्त सम्पर्क पथ का निर्माण अगले 30 माह के अन्दर पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इससे एक ओर जहाँ बेगूसराय एवं इससे सटे जिलों की मुंगेर से दूरी कम होगी वहीं समय की भी बचत होगी. इस सम्पर्क पथ के बनने से गंगा किनारे की आबादी को भी लाभ होगा.