बयान पर माफी नहीं मांगेंगे ललन पासवान-‘बिहार के मंत्रियों को बताया था भिखारी’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के मंत्रियों को भिखारी बताने वाले रालोसपा के बागी विधायक ललन पासवान ने अपने बयान से यू टर्न ले लिया है। ललन पासवान ने यह भी साफ किया है कि वे अपने बयान पर माफी नहीं मांगेगे। आपको बता दें कि उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने बिहार के मंत्रियों को भिखारी बता दिया था। ललन पासवान ने मीडिया से बात करते हुए साफ-साफ कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक महत्वकांक्षा सबकी होती है. और मैने भी अपनी महत्वकांक्षा को जाहिर किया. ललन पासवान ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं. और मैं माफी नहीं मांग सकता. मैने जो कहा उसपर अडिग हूं.आपको बता दें कि एनडीए से रालोसपा के अलग होने के बाद पार्टी के बागी विधायक ललन पासवान का एक वीडियो सामने आया. जिसमें वो कह रहे थे कि बिहार के मंत्रियों की स्थिति भिखारियों जैसी है. साथ ही ये भी कह रहे हैं कि उन्हें केंद्रीय मंत्री बनने की इच्छा है.
ललन पासवान ने कहा था कि आज बिहार के सभी मंत्री भीख मांग रहे हैं और हमलोग बिहार वाले लाइन में नहीं हैं. अब ललन पासवान ने कहा है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर दिखाया गया है और वे अपने बयान पर माफी मांगेंगे। ललन पासवान रालोसपा के बागी विधायक हैं और उपेन्द्र कुशवाहा के एनडीए छोड़ने के बाद उन्होंने यह एलान किया था कि वे एनडीए में बने रहेंगे।