मुखियापति भी पंचायत समिति में पूछते हैं प्रश्न

City Post Live - Desk

 #citypostlive केवटी : मनरेगा भवन मे पंचायत समिति सदस्यो कि बैठक सोमवार को प्रमख रेखा देवी की अध्यक्षता मे हुई। बैठक में कई लोग ऐसे भी बैठे थे जो सदस्य भी नही थे। बैठे ही नहीं रहे सदन के कार्यवाही मे भाग लेकर सवाल जबाब भी करते रहे। लहवार पंचायत के मुखिया पारो देवी के पति पुरन साह इसकी बानगी रहे। बैठक में स्वच्छता पर चर्चा करते हुये पिण्डारूच पंचायत समिति सदस्य सीताकांत चौधरी ने कहा कि जिस कमरे मे बैठक चल रही है उसके ही स्वच्छता नहीं है तो क्षेत्र मे क्या हाल होगा। वहीं प्रखंड स्वच्छता कॉडिनेटर अविनाश कुमार राम पर शौचालय निर्माण के बाद भी भुगतान नहीं किये जाने का आरोप लगते ही सदन गरमा गया। सदस्यों ने काफी हो हल्ला कर ओडीएफ पंचायतो मे भी शौचालय निर्माण के बाद भी भुगतान नहीं करने, बिचौलियो प्रथा हावी होने से गुस्से मे नजर आये।वहीं दिधियार पंचायत मे नरगौना पोखर को अतिक्रमणमुक्त कर उड़ाही कराने का मुद्दा मुखिया संध के अध्यक्ष सह दिधियार पंचायत के मुखिया फतेह अहमद ने उठाया। सदस्यों ने कृषि अनुदान डीजल अनुदान सुखाड़ अनुदान अब तक किसानो को नहीं मिलने प्रखंड क्षेत्र मे सरकारी नलकूप की जर्जर हालत पर सावाल उठाये गये। सदन को बीएओ देवेन्द्र कुमार सिंह समुचित जवाब नहीं दे सके। वहीं बीइईओ कृष्ण कुमार के कार्य से सदस्यों में नाराजगी दिखी। सदन मे ही बीइईओ कृष्ण कुमार ने कार्य मे सुधार का आश्वासन देकर सदस्यों को शांत कराने मे सफल रहे। वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि राशन कार्ड के आवेदन के कमी रहने से ही रद्द किया जा रहा है। मुख्यालय मे पंचायत सेवक को बैठक बुलाकर सही आवेदन लेने पर बिस्तार से बताया जाय। इसके अलावे अन्य आधा दर्जनो विषयों पर चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित किये गये।बैठक मे उपप्रमुख वसीमा खातून, जिप सदस्य मो समीउल्लाह खां उर्फ शमीम जिप सदस्या नीलम देवी सहित कई अघिकारी व मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।

Share This Article