सिविल सर्जन ने पाया कि जाड़े में कम्बल के अभाव में ठिठुर रहे हैं मरीज

City Post Live - Desk

#citypostlive सिंहवाड़ा : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिंहवाड़ा में बीती देर रात दरभंगा के सिविल सर्जन औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। वह जाड़े की रात में ठंढ़ से ठिठुरते मरीजों को देख कर प्रभारी पर विफर गये। स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से रोगियों को कम्बल मुहैया नहीं कराने जाने पर उन्होंने आपत्ति प्रकट की। वहीं सिविल सर्जन डा. दिलीप कुमार मिश्र ने पिछले 6 दिनों से बिना सूचना के गायब हेल्थ मेैनेजर विजय कुमार, और पांच दिनों से गायब बीसीएम संजय कुमार की हाजरी काटते हुए कारवाई हेतु प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा।

Share This Article