वर्ल्ड बैंक ने झारखंड के शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए 147 मिलीयन डॉलर ऋण की दी मंजूरी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: वर्ल्ड बैंक ने झारखंड म्युनिसिपल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत शहरी क्षेत्रों में होने वाले कार्यों के लिए 147 मिलीयन डॉलर ऋण देने की मंजूरी दे दी है। इस राशि में झारखंड सरकार 63 मिलीयन अमेरिकी डॉलर्स अपना शेयर देकर कुल 210 मिलीयन अमेरिकी डॉलर के प्रोजेक्ट को जमीन पर उतार सकती है। इसको लेकर 25 अक्टूबर को झारखंड सरकार, भारत सरकार और वर्ल्ड बैंक की टीम ने नई दिल्ली में नेगोशिएशन किया था। सरकार इस राशि का उपयोग जलापूर्ति, सड़क निर्माण और शहरी क्षेत्रों के विकास पर करेगी। गौरतलब है कि खूंटी शहरी जलापूर्ति परियोजना और धनबाद में दो स्मार्ट रोड के निर्माण के लिए पहले ही योजनाएं स्वीकृत हो गई है, जो लगभग 500 करोड़ रुपया खर्च से पूरी की जाएंगी। इसके बाद इस पैसे का उपयोग एरिया बेस्ड डेवलपमेंट के लिए किया जाएगा, जो कि विभिन्न नगर निकायों के लिए होगा।