कमलनाथ के CM बनने पर गरमाई सियासत, दिल्ली में भाजपा नेता बैठे भूख हड़ताल पर

City Post Live - Desk

कमलनाथ के CM बनने पर गरमाई सियासत, दिल्ली में भाजपा नेता बैठे भूख हड़ताल पर

सिटी पोस्ट लाइव : मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद कमलनाथ के नाम पर पंजाब में सियासत गरमा गई है। शिरोमणि अकाली दल ने सिख विरोधी दंगों के साजिशकर्ताओं को बचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पर लगाया है. बता दें आज 1984 सिख दंगे से जुड़े एक मामले में दिल्ली हाई कोर्ट की डबल बेंच ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार देते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई है। जिसका स्वागत न सिर्फ भाजपा बल्कि आम आदमी पार्टी के साथ पंजाब कांग्रेस समिति ने भी किया है।  लेकिन कांग्रेस नेता कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के फैसले पर बीजेपी और आप के बागी नेता कपिल मिश्रा ने कड़ा प्रहार किया है।

आप के पूर्व और बागी नेता कपिल मिश्रा ने कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर एक कविता के जरिए तंज कसते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि ‘कोर्ट ने बोला हत्यारों को मिला हाथ का साथ, सज्जन जाते जेल मगर कुर्सी पाते कमलनाथ, उनका भी क्या कहना जो गिरगिट बन घूम रहे हैं, कल तक जिनको हत्यारा कहते आज उनके शपथ ग्रहण में झूम रहे हैं। इसके अलावा कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के फैसले पर वित्तय मंत्री अरूण जेटली ने भी सवाल उठाया हैं। उन्होंने कहा, कि यह विडंबना है कि यह (फैसला) आया उस दिन है कि जब सिख समाज जिस दूसरे नेता को दोषी मानता है, कांग्रेस उसे मुख्यमंत्री की शपथ दिला रही है।

बता दें कि कांग्रेस नेता कमलनाथ को मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिये मनोनीत किए जाने के विरोध में दिल्ली भाजपा के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा सोमवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता सिख विरोधी दंगों में शामिल थे। उन्होंने कहा कि उनकी भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक कि कमलनाथ की जगह किसी और को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता। भाजपा के कई नेताओं के अलावा कपिल मिश्रा भी बग्गा के इस प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत के बाद कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों की आज ताजपोशी हुई, लेकिन कांग्रेस के लिए ताजपोशी की खुशी थोड़ी फीकी रही क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस के दिग्गज नेता सज्जन कुमार को 1984 के सिख विरोधी दंगो के लिए दोषी ठहराया और उम्रकैद की सजा सुनायी। दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनायी।

Share This Article