सारा के लिए सुपर हिट रहा वर्ष 2018, बागी-3 में टाईगर श्रॉफ संग फिर बिखेरेंगी जलवा

City Post Live - Desk

सारा के लिए सुपर हिट रहा वर्ष 2018, बागी-3 में टाईगर श्रॉफ संग फिर बिखेरेंगी जलवा

सिटी पोस्ट लाइव “विशेष” : इसमें कोई शक-शुब्बा नहीं है कि मायानगरी में साल 2018 सारा अली खान के लिए बेहद खास साबित हो रहा है। सारा ने इसी माह दिसंबर के पहले हफ्ते में केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। बेहद खस बात है कि इसी महीने उनकी दूसरी फिल्म “सिंबा” रिलीज होने के लिए तैयार है। अब फिल्म गलियारे से मिल रही सूचनाओं के मुताबिक सारा की तीसरी फिल्म को लेकर भी जोर-शोर से चर्चा हो रही है। सूत्रों की मानें तो सारा बागी-3 में नजर आनेवाली है। बॉलीबुड में फिलवक्त सारा की लोकप्रियता आसमान की बुलंदियों को छू रही है।

बला की खूबसूरत इस हसीना को अपनी फिल्मों में लेने के लिए प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बाबले दिख रहे हैं। सारा की बढ़ी हुई लोकप्रियता को देखते हुए फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला ने उन्हें बागी-3 के लिए अप्रोच किया है। मूवी में सारा,टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी। वाकई बागी-3 के लिए सारा मेकर्स की पहली पसंद हैं। हालांकि सारा,बागी-3 करने के लिए तैयार हैं या नहीं, इस बारे में अभी उनकी तरफ से जानकारी साझा नहीं की गयी है। वैसे बताना लाजिमी है कि बागी फ्रेंचाइजी की सारा की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया था। पहले पार्ट में श्रद्धा कपूर और दूसरे में दिशा पाटनी,लीड एक्ट्रेस थीं।

सारा की डेब्यू फिल्म “केदारनाथ” की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर चल ही रही है। फिल्म में सारा के काम की जमकर तारीफ भी हुई है। इस फिल्म में सारा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ लीड भूमिका निभाई है। अभी सबसे पहले यह देखना बेहद जरूरी होगा कि सारा की दूसरी फिल्म “सिंबा” बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है ?वैसे अभीतक के सारा के प्रदर्शन पर लोगों ने खासी चर्चा की है और सारा ने खूब सुर्खियां भी बटोरी है ।जाहिर सी बात है कि वर्ष 2018 के सारा के ये जलवे उसे 2019 में एक मजबूत अभिनेत्री का तगमा जरूर देकर रहेगा। कुल मिलाकर 2019 में सारा के बल्ले-बल्ले होने के पूरे आसार हैं।

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप से सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की “विशेष” रिपोर्ट

Share This Article