बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या इन दिनों बढ़ गई है

City Post Live

बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या इन दिनों बढ़ गई है

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या इन दिनों बढ़ गई है । बेतला में पलामू, गढ़वा व लातेहार के साथ-साथ बिहार एवं छत्तीसगढ़ से सैकड़ों पर्यटक बेतला नेशनल पार्क का भ्रमण करने आ रहे हैं | इस दौरान पर्यटकों की टोली बेतला नेशनल पार्क, केचकी, दोमुहान संगम, कमलदह झील, पलामू किला पर जाकर खूब आनंदित हो रहे हैं । पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने से आसपास के दुकानदारों में काफी खुशी व्यप्त है। बताते चलें कि बेतला नेशनल पार्क में दिसंबर व जनवरी माह में काफी भीड़ देखी जाती है। इसके लिए वन विभाग द्वारा समुचित विधि व्यवस्था सुनिश्चित की है ताकि आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो | इस संबंध में बेतला रेंजर नथुनी सिंह ने बताया कि पिछले बार दिसंबर एव जनवरी माह में सर्वाधिक पर्यटकों के आने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था । इस बार भी वन विभाग के द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो सके।

Share This Article