बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या इन दिनों बढ़ गई है
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या इन दिनों बढ़ गई है । बेतला में पलामू, गढ़वा व लातेहार के साथ-साथ बिहार एवं छत्तीसगढ़ से सैकड़ों पर्यटक बेतला नेशनल पार्क का भ्रमण करने आ रहे हैं | इस दौरान पर्यटकों की टोली बेतला नेशनल पार्क, केचकी, दोमुहान संगम, कमलदह झील, पलामू किला पर जाकर खूब आनंदित हो रहे हैं । पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने से आसपास के दुकानदारों में काफी खुशी व्यप्त है। बताते चलें कि बेतला नेशनल पार्क में दिसंबर व जनवरी माह में काफी भीड़ देखी जाती है। इसके लिए वन विभाग द्वारा समुचित विधि व्यवस्था सुनिश्चित की है ताकि आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो | इस संबंध में बेतला रेंजर नथुनी सिंह ने बताया कि पिछले बार दिसंबर एव जनवरी माह में सर्वाधिक पर्यटकों के आने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था । इस बार भी वन विभाग के द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो सके।