लालू की सेहत में सुधार, RIMS में पहली बार टहलने निकले, बेटे की राजनीतिक सक्रियता से खुश
बेटे तेजप्रताप यादव की राजनीतिक सक्रियता से खुश हैं लालू यादव
सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की सेहत में सुधार हो रहा है. पहले चलने फिरने में भी असमर्थ लालू यादव ने अब टहलना शुरू कर दिया है. एक लम्बे अरसे के बाद टी शर्ट पहने चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव टहलते नजर आये. झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद ने डॉक्टरों की सलाह पर टहलना शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि इलाजरत लालू पहली बार रिम्स में टहलते हुए नजर आए.
हाई ब्लड प्रेशर और अनियंत्रित ब्लड शुगर से परेशान लालू प्रसाद को डॉक्टरों ने टहलने की सलाह दी थी. लेकिन इंफेक्शन और चक्कर आने और पैर में जख्म के चलते वह टहल नहीं पा रहे थे. अब लालू प्रसाद ने रविवार से डॉक्टरों की देखरेख में टहलना शुरू कर दिया है. वहीं, लालू प्रसाद की सेहत पर उनके डॉक्टर ने कहा कि लालू साढ़े 3 महीनों से रिम्स में इलाजरत हैं और फिलहाल के बीमारियों से ग्रसित है और दवाइयों के बल पर फिलहाल उनकी सेहत स्थिर है.
आज लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव अचानक पार्टी दफ्तर पहुँच गए. वहां पहले से उनका इनतजार कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. करीब चार घंटे तक तेजप्रताप यादव पार्टी दफ्तर में जमे रहे. तीन घंटे तक युवा आरजेडी- छात्र आरजेडी के लोगों के साथ मैराथन बैठक की. मीडिया से बातचीत की. तेजप्रताप यादव ने आज से अपने चुनावी अभियान में जुट जाने का एलान करते हुए कहा कि तेजस्वी उनका अर्जुन है. उसे सत्ता पर काबिज करना उनका मकसद है. तेजप्रताप के पार्टी दफ्तर पहुँचने के बाद उनके पल पल की गतिविधियों की जानकारी मीडिया के जरिये ले रहे लालू प्रसाद बेहद खुश नजर आ रहे थे. सूत्रों के अनुसार तेजप्रताप के राजनीतिक रूप से सक्रीय हो जाने से लालू यादव बहुत खुश हैं.
गौरतलब है कि शनिवार को लालू प्रसाद से अब्दुल बारी सिद्दीकी, उदय नारायण चौधरी और हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष बृषिण पटेल रिम्स पहुंचे थे. लालू से मुलाकात करके निकले उदय नारायण चौधरी ने कहा कि वह लालू प्रसाद की सेहत का हाल जानने रिम्स पहुंचे हैं.उन्होंने बताया कि लालू यादव को बेवजह फंसाया गया और इस वजह से ही वर्तमान समय में मामले में सजा काट रहे हैं. 5 राज्यों के चुनाव को उन्होंने बताया कि यह बीजेपी के लिए जनता का जवाब है.
Comments are closed.