पूजा के नाम वापसी के बाद 21 प्रत्याशी छात्रसंघ चुनाव में

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में आज महासचिव पद से पूजा कुमारी ने अपना नाम वापस ले लिया और शेष बचे 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। अध्यक्ष पद के लिए 5, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए 4-4 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन पदों के लिए नवनिर्वाचित 209 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 19 दिसम्बर को मतदान होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. चंद्रभानु प्रसाद सिंह के मुताबिक प्रबंधन भवन में मतदान केन्द्र बनाया गया है। साथ ही पूरे नरगौना परिसर को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। मतदाता विश्वविद्यालय और विभाग द्वारा जारी परिचय पत्र और काउंसिल मेम्बर के निर्वाचन प्रमाण पत्र के साथ ही परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। अध्यक्ष पद के लिए राहुल राज, रीचा कुमारी, मधुमाला कुमारी, संदीप कुमार चौधरी और अभिजीत मुखर्जी मैदान में हैं। वहीं उपाध्यक्ष के पद पर पुरूषोत्तम कुमार चौधरी, राजा कुमार, साहिल कुमार झा, संकित कुमार मैदान में हैं, तो महासचिव पद के लिए राघवेन्द्र झा, अन्नु कुमारी, उत्सव कुमार परासर और ऋषव कुमार हैं। वहीं संयुक्त सचिव पद के लिए दीपक कुमार पंजियार, मो. मोनाजिर आलम, ऋषव कुमार चौधरी, अखलाकुर अहमद प्रत्याशी हैं। जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए दिग्विजय कुमार झा, मनीष कुमार, साइ कुमार निरूपन और रणवीर कुमार राय चुनावी मैदान में हैं।

Share This Article