कर्नाटक : बागलकोट में बॉयलर विस्फोट में 6 लोगों की मौत, 5 गंभीर रूप से जख्मी
सिटी पोस्ट लाइव : कर्नाटक में एक शुगर मिल में हुए धमाके में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं. ये धमाका राज्य के बागलकोट (Bagalkot) जिले के मुधूल (Mudhol) इलाके की नारानी शुगर मिल में हुआ है. शुगर मिल के ब्वॉयलर फटने से हादसा हुआ है. धमाके में गंभीर रूप से घायल हुए 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें धमाका इतना जबरदस्त था की पूरी ईमारत ढह गई.
Karnataka: 6 people died and 5 critically injured in a boiler blast in Nirani sugars at Mudhol, Bagalkot district earlier today. More details awaited. pic.twitter.com/xcnaYIv88b
— ANI (@ANI) December 16, 2018