खरमास बाद महागठबंधन के दलों में बटेंगी सीटें, लालू ने 14 जनवरी तक रूकने को कहा
सिटी पोस्ट लाइवः 2019 से पहले हर राजनीतिक खेमें में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान की स्थिति बनी हुइ है। एनडीए के बाद महागठबंधन में भी सीटों की शेयरिंग को लेकर राजद के सहयोगी एक्टिव हो गये हैं। कांग्रेस, और ‘हम’ जैसे सहयोगी दल अपने-अपने हिसाब से सीट चाहते हैं। लेकिन अब खबर है कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा खरमास के बाद होगा। जानकारी के मुताबिक बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा फिलहाल 14 जनवरी तक टल गया है. पार्टी से जुड़े विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजद सुप्रीमो ने अपने सहयोगियों को 14 जनवरी तक रूकने को कहा है.
दरअसल लालू से उनकी पार्टी के सहयोगी दलों के नेताओं ने रांची में मुलाकात की थी.चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से रिम्स के पेइंग वार्ड में शनिवार का दिन मुलाकात के लिए मुकर्रर है और तीन मुलाकाती लालू प्रसाद से मिल सकते हैं. इसी के तहत शनिवार को लालू प्रसाद से अब्दुल बारी सिद्दीकी, उदय नारायण चैधरी और हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष बृषिण पटेल रिम्स पहुंचे.
लालू से मुलाकात करके निकले उदय नारायण चैधरी ने कहा कि वह लालू प्रसाद की सेहत का हाल जानने रिम्स पहुंचे हैं.हालांकि इस मुलाकात में लालू के स्वास्थ्य से लेकर बिहार के राजनैतिक हालात समेत सीटों के बंटवारे को लेकर भी बात हुई. इस दौरान लालू ने अपने सहयोगियों को खरमास यानि 14 जनवरी तक रूकने को कहा. दरअसल खरमास के समय बिहार के लोग कोई भी शुभ काम नहीं कर सकते हैं और लालू को भी इस परंपरा में यकीन है ऐसे में उन्होंने अपने सहयोगियों को खरमास तक रूकने को कहा है.