राजद ने प्रशिक्षण शिविर में लोकसभा चुनाव के लिए सिखाया गुड़

City Post Live - Desk

#citypostlive केवटी : राजद की केवटी विधान सभा स्तरीय बीएलए एवं बुथ कमेटी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शनिवार को बद्री यादव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रसलपुर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केवटी व सिंहवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान अंसारी एवं विनोद भगत की अध्यक्ष मंडली ने किया। प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने प्रशिक्षण शिविर के उद्देश्य पर एवं इसके माध्यम से आसन्न चुनाव में भाजपा को पराजित करने का मंत्र देते हुए उन्होंने बीएलए को अभी से लेकर चुनाव तक चौकस रहते हुए गांव-गांव में जाकर निरक्षर मतदाताओं को प्रशिक्षित करने को कहा। पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने कहा कि देश में मोदी की लहर समाप्त होने लगी है। देश अब भाजपा से मुक्ति की ओर बढ़ गया है। केंद्र एवं सरकार दोनों ही सरकार सभी मोर्चे पर विफल है। कार्यक्रम को विधायक भोला यादव, शहनवाज आलम, डॉ. फराज फातमी, जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव, जिपस समीउल्लाह खां समीम, जयवंती देवी, राजकिशोर यादव, सुनीति रंजन दास, शत्रुघ्न प्रसाद यादव नारद, गोपाल मंडल, गुलाम हुसैन चीना, मौजे सदाय, संजय यादव, रामसेवक यादव, कैलाश प्रसाद साह सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

Share This Article