रंग-अबीर के बीच एलएनएमयु में छात्रों ने किया नामांकन

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आज छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन का कार्य संपन्न हो गया। नामांकन को लेकर पूरे परिसर में आज उत्साही माहौल था। छात्रों की टोली रंग-अबीर खेल रहे थे। वहीं फूल-मालाओं का भी उपयोग किया गया। आज कुल 22 नामांकन दाखिल किये गये। जांचोपरांत सभी नामांकन वैध पाये गये। अध्यक्ष पद के लिए 5, उपाध्यक्ष पद के लिए 4, महासचिव पद के लिए 5, संयुक्त सचिव के लिए 4 और कोषाध्यक्ष पद के लिए भी 4 नाम दाखिल किये गये। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. चंद्रभानु सिंह ने बताया कि 16 दिसम्बर को नाम वापसी के लिए 3 बजे अपराह्न तक का समय निर्धारित किया गया है और इसके बाद उम्मीदवारों की सूची अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रपत्रों की जांच निर्वाची पदाधिकारी डॉ. अजीत कुमार सिंह अध्यक्षता में हुई।

Share This Article