बिना सूचना के बैंक बंद रहने से लोग हुए परेशान

City Post Live

बिना सूचना के बैंक बंद रहने से लोग हुए परेशान

सिटी पोस्ट लाइव, सिमडेगा: कुरडेग प्रखंड में एक मात्र बैंक ऑफ इंडिया है जो शनिवार को बंद रहा। लोग सुबह 7 बजे से ही लाइन में लग कर बैंक खुलने का इंतेजार करते रहे। पर बैंक नहीं खुला। तीन दिन से बैंक में रूपये नहीं था। शुक्रवार को 2 बजे रूपये आया। 4 बजे तक रूपये बैंक द्वारा दिया गया। उसके बाद रूपये समाप्त हो गया। बैंक कर्मी द्वारा बोला गया कि शनिवार को रूपये आयेगा। क्रिस्मस पर्व को देखते हुए जरूरतमंद ग्रामीण सुबह से ही लाइन में खड़े हो गये। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी बैंक नहीं खुला। बैंक नहीं खुलने से सैंकड़ों ग्रामीण मायूस होकर घर लौट गये। बैंकों के उदासीन रवैये से प्रखंडवासी मायूस है। लोगों में बैंक प्रबंधन के प्रति गुस्सा देखने को मिला। कुरडेग प्रखंड स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा की मनमानी पहले भी देखने को मिली है। कुरडेग व केरसई के करीब 60 हजार लोगों का खाता इस बैंक में है। इधर बैंक मैनेजर रविकांत कुमार से बैंक बंद होने के कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बैंक बंद होने के कारण नहीं खुला।

Share This Article