कोलकाता में लगी है नेताओं की कठपुतली की प्रदर्शनी, लालू की कठपुतली के दीवाने हैं लोग
सिटी पोस्ट लाइव : कोलकत्ता में राजनीतिक हस्तियों की कठपुतली की प्रदर्शनी लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस प्रदर्शनी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोंनियां गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कठपुतलियां लगाई गई हैं. बंगाल के कार्टून डॉल नाम के ग्रुप के कार्टूनिस्टों द्वारा तैयार की गई इन कठपुतलियों को देखने देश दुनिया से लोग आ रहे हैं. लेकिन इस प्रदर्शनी में जो कठपुतली सबसे ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है वो लालू प्रसाद यादव की कठपुतली है.
राजनीति से इत्तर आम जनता के बीच राजनीतिक हस्तियों का अपना एक अलग क्रेज है. सबसे ज्यादा क्रेज लालू यादव की कठपुतली का है .लालू की कठपुतली लोगों को अपना दीवाना बना रही है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भले आज जेल में कैद हैं लेकिन आज भी उनका क्रेज कम नहीं हुआ है. यहां लालू का अंदाज सबसे ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. लालू यादव को जब अपनी इस कठपुतली के बारे में पता चला तो उन्होंने जनता को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आपका प्यार और समर्थन ही मेरा संबल है.
लालू यादव की कठपुतली का अंदाज बहुत ही अनोखा है. लोगों को लालू यादव की कठपुतली बहुत रिझा रही है. कठपुतली में लालू के कानों के बालों से लेकर उनके फूले गालों तक को कठपुतली में बखूबी उतारा गया है. लोगों के तरु से मिल रहे इस प्यार को लेकर लालू ने भी अपने प्रसंसकों को अपने अंदाज में थैंक्स कहा है.लालू यादव ने ट्वीटर पर ट्विट करते हुए लोगों को धन्यवाद कहा है. उन्होंने अपने ट्विट करते हुए लिखा — मेरा मुझ में कुछ नहीं, जो कुछ है सो तोह। तेरा तुझको सौपता, क्या लागे है मोह।।