नेपाल जा रहे हैं तो हो जाइए सावधान! वहां बैन हो गई है ये भारतीय करेंसी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के लोगों के लिए नेपाल एक सबसे पसंदीदा डिस्टिनेशन है.हर साल लाखों लोग वहां जाते हैं. लेकिन नेपाल जाने वाले लोगों को सिटी पोस्ट लाइव आगाह कर देना चाहता है कि नेपाल अगर आप जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए. अपने साथ भूलकर भी नेपाल अपने साथ भारत के 2000, 500 और 200 रुपये के नोट लेकर नहीं जाइएगा. वहां पर 2000, 500 और 200 रुपये के नोट बैन कर दिए गए हैं. अगर आप इसे लेकर गए आपकी गिरफ्तारी भी वहां हो सकती है.
नेपाल के पर्सा जिले में 2000, 500 और 200 रुपये के नोट अपने साथ ले जाने के कारण बिहार के एक युवक गिरफ्तार हो चूका है.भारतीय नोट पर इस पाबन्दी की वजह से नेपाल जाने वाले लोगों की संख्या में कमी आ गई है. अखबार ने लिखा है कि नेपाल सरकार के इस फैसले का पर्यटन और व्यापार के मोर्चे पर काफी नुकसान होगा. नेपाल में घुसने के पहले आपको इन्डियन करेंसी को नेपाल करेंसी में कन्वर्ट करा लेना है. ध्यान रहे बिहार में ही यह काम आपको करा लेना होगा क्योंकि नेपाल में ये नोट वैध नहीं हैं, वहां इसे आप कन्वर्ट नहीं करा पायेगें. बीरगंज के व्यापारी आशुतोष कहते हैं कि भरिय करेंसी पर बैन होने की वजह से उनका कारोबार भी काफी प्रभावित हुआ है.