एसडीओ आवास के सामने कार सवार से लूटपाट, हमला में गंभीर

City Post Live - Desk

#citypostlive बेनीपुर : कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के भदहर निवासी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बहेड़ा थाना में शुक्रवार आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध लूटपाट एंव मारपीट का आरोप लगाया है। दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि मैं कार से अपने परिवार के साथ  बेनीपुर आ रहा था कि इसी बीच एसडीओ आवास एंव पेट्रोल पंप के बीच एक स्कूटी पर गाड़ी नम्बर बी आर 07 एसी 3450 पर तीन  सवार व्यक्ति  ने चालक वाले खिड़की से गाड़ी का चाभी खीच लिया तथा मेरे जेब से 2 हजार के पांच नोट निकाल लिया। मैं अपने गाड़ी से उतर कर उसे पकड़ लिया गाड़ी का चाभी मांगा, तो तीनों लोग मिलकर मेरे साथ मारपीट करते हुए बगल के नाले में धकेल दिया। साथ ही कार में बैठा मेरे लड़का को ईट से मारकर सिर  फोड़ दिया। मैं और लड़के का ईलाज अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर में करवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने मेरे पुत्र रीति रोशन को बेहतर ईलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष से पूछने पर बताया कि दोनों गाड़ियों के बीच साईड का चक्कर होगा, इसी का विवाद है। स्कूटी को जप्त कर थाना पर लाया गया। मामले की छानबीन की जा रही है।

Share This Article