छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन आज

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 15 दिसम्बर को छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया जाएगा। विश्वविद्यालय स्तर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव होना है। मुख्य चुनाव पदाधिकारी डॉ. चंद्रभानु प्रसाद सिंह के मुताबिक छात्रसंघ स्टुडेंट की धारा 14 (10) एवं 16 बी (5) के अनुसार आॅफिस व्यरर का चुनाव सिर्फ एक बार ही लड़ा जा सकता। इसी बीच मुख्य चुनाव अधिकारी ने 15 दिसम्बर को 4 बजे से नामांकन जांच के लिए समय रखा है। जांच कार्य में वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार सिंह, प्रो. रतन कुमार चौधरी, डॉ. अजीत चौधरी, डॉ. मुनेश्वर यादव, डॉ. मुस्ताक अहमद और विधि पदाधिकारी को मनोनीत किया है। सनद रहे कि महाविद्यालयों में चुनाव के बाद विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रसंघ का चुनाव होना है। आज मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया गया। वहीं चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठन अपने प्रत्याशियों को विजयी दिलाने के लिए जी-तोड़ प्रयास कर रहे हैं। जिसको लेकर विश्वविद्यालय में गहमा-गहमी बनी हुई है।

Share This Article