वास की जमीन उपलब्ध कराने में सरकार विफल : माले

City Post Live - Desk
  • #citypostlive लहेरियासराय : बहादुरपुर प्रखंड के तारालाही में भूमि अधिकार आंदोलन तेज करने के नारे के साथ भाकपा माले तारालाही पंचायत कमिटी के बैनर तले तारालाही होरना पोखर ग्रिड के मैदान में दलित-एकजुटता सभा का आयोजित किया गया। दलित गरीब एकजुटता सभा की अध्यक्षता मो. सैफीकुल, रामचंद्र राम, उत्तम पासवान की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने किया। सभा का संचालन खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष गणेश महतो ने किया। सभा को भाकपा (माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, माले राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, खेग्रामस प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान, खेग्रामस जिला अध्यक्ष जंगी यादव, किसान महासभा के जिला अध्यक्ष शिवन यादव, भाकपा (माले) हनुमाननगर प्रभारी पप्पू पासवान, नगर सचिव सदीक भारती, माले जिला कमिटी सदस्य हरि पासवान, सुरेंद्र पासवान, ऐक्टू नेता रामनारायण पासवान, विनोद सिंह, विलक्षण यादव, सुनीता देवी, लखिया देवी, अमर पासवान, सबिता देवी, सत्यनारायण पासवान, बच्चिया देवी आदि ने सभा को सम्बोधित किया।
Share This Article