पॉलिथीन को लेकर जागरूकता रैली

City Post Live - Desk

#citypostlive जयनगर : 14 दिसंबर से प्लास्टिक थैली पर लग रहे प्रतिबंध को लेकर आज नगर पांचायत के द्वारा प्लास्टिक झोला को बहिष्कार करने एवं कपड़े व जुट कागज के बैग के उपयोग को लेकर शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों को यह संदेश दिया गया कि वे प्लास्टिक थैली का उपयोग नहीं करें। जिससे हो रहे नुकसान की जानकारी आम लोगो को पम्पलेट बाट कर दी गयी। वहीं प्लास्टिक का भंडारण एवं क्रय विक्रय के उपयोग करने वालो पर जुर्माना एवं सजा का भी प्रावधान है। इस रैली में नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाश पासवान के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के साथ प्लास्टिक थैली का उपयोग नहीं करने को लेकर प्रभातफेरी निकाली गई। इस दौरान नगर के चौक-चौराहों पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया और लोगों से अपील की गई कि वे अब से प्लास्टिक थैली का उपयोग नहीं करें। मौके पर नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद दुर्गा देवी, नप कार्यपालक पदाधिकारी डॉ इन्द्र कुमार मंडल सभी पार्षद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article