मधुबनी स्‍टेशन को सौदर्यीकरण के लिए मिला 5 लाख का इनाम

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी रेलवे स्टेशन पर समृद्ध संस्कृति और एक शानदार इतिहास रखने वाली मिथिला पेंटिंग स्थानीय लोगों के साथ-साथ दुनिया भर के यात्रियों को आकर्षित कर रही है। इसी कड़ी में अब मधुबनी स्‍टेशन को भारतीय रेलवे की तरफ से पांच लाख रूपये का पुरस्‍कार दिया गया है| भारतीय रेलवे ने देशभर के उन स्‍टेशनों के नाम आमंत्रित किये थे जिनका सबसे अच्‍छा सौदर्यीकरण किया गया है। इसमें  11 जोन से 62 स्‍टेशनों के नाम आये थे |इन 62 स्‍टेशनों में से पहला 10 लाख रूपये का पुरस्‍कार महाराष्ट्र के बल्लारशाह और चंद्रपुर रेलवे स्टेशन को दिया गया वही दूसरा पांच लाख रूपये का पुरस्‍कार पूर्व मध्‍य रेलवे के मधुबनी स्‍टेशन और दक्षिण रेलवे के मदुरै स्‍टेशन को दिया गया। वही तीसरा तीन लाख रूपये का पुरस्‍कार पश्चिमी रेलवे के गांधीधाम, पश्चिम मध्‍य रेलवे के कोटा और दक्षिण मध्‍य रेलवे के सिकंदराबाद को दिया गया है| पूर्व मध्य रेल के लिए यह गौरव की बात है कि मधुबनी स्टेशन को अब एक लोकप्रिय कला शैली के एक आदर्ष प्रतिबिंब के रूप में देखा जा रहा है ।

madhubani station

Share This Article