City Post Live
NEWS 24x7

नंबर फाइनल है, किसी दिन हो जाएगा सीटों का एेलान:JDU प्रदेश अध्यक्ष

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

नंबर फाइनल है, किसी दिन हो जाएगा सीटों का एेलान:JDU प्रदेश अध्यक्ष

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी-जेडीयू के बीच बराबर बराबर सीटों पर लड़ने का एलान तो गया है.लेकिन अभीतक कौन कितने सीटों पर लडेगा, इसका एलान नहीं हो पाया है. सूत्रों के अनुसार उपेन्द्र कुशवाहा की भरपाई करने के लिए बीजेपी और भी छोटे छोटे दलों को साथ लेना चाहती है. लेकिन जेडीयू  के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि एनडीए में सीटों को लेकर कोई संशय नहीं है. कौन घटक दल कितनी सीटों पर लडेंगे, यह फाइनल है. बस, सीटों की पहचान का काम बाकी है. यह किसी दिन हो जाएगा. सभी दलों के हिस्से की सीटों का एलान भी हो जाएगा.

जेडीयू  के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों की घोषणा में हो रही देर पर कहा कि यह कोई समस्या नहीं है. समस्या सीटों की संख्या को लेकर होती है. यह फाइनल है.इस बीच एलजेपी ने ज्यादा से ज्यादा सीटें लेने के लिए बीजेपी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. सूत्रों के अनुसार उपेन्द्र कुशवाहा के बाहर जाने के बाद एलजेपी अब सात की जगह 8 सीटों की मांग करने लगी है.चिराग पासवान ने दबाव बनाने की रणनीति के तहत ही बीजेपी को राम हनुमान के मुद्दे से दूर रहने की नसीहत देना शुरू किया है.

जेडीयू नेता बशिष्ठ नारायण सिंह ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तरह सत्ता विरोधी रूझान का असर बिहार में होने वाले अगले चुनावों पर भी पड़ने की आश्नाका को ख़ारिज कर दिया है. सिंह ने कहा कि हरेक राज्य की स्थिति अलग-अलग होती है. बिहार की स्थिति अलग है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समावेशी विकास का न सिर्फ नारा दिया, बल्कि अपना पूरा समय इसे जमीन पर उतारने में लगा रहे हैं. चुनाव दर चुनाव नीतीश ने जितने वायदे किए, सबके सब जमीन पर उतर रहे हैं। भौतिक विकास एक विषय है. नीतीश ने सामाजिक और नैतिक विकास पर भी अमल किया है.

बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि यह देश की पहली राज्य सरकार है, जिसने बिना वोट की चिन्ता किए हर वर्ग के लिए काम किया. बिजली, सड़क और शिक्षा के क्षेत्र में हुई तरक्की का लाभ एक-एक आदमी को मिल रहा है. शराबबंदी और दहेज विरोधी अभियान का असर भी समाज के सभी तबके के लिए है. जाहिर है, इस सबका लाभ अगले चुनाव में यहां एनडीए को मिलेगा.उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण को नीतीश ने आन्दोलन का रूप दिया. इन उपलब्धियों का लाभ राज्य में एनडीए को मिलेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हिन्दी पट्टी के तीन राज्यों में भाजपा की हार बेशक गंभीर समीक्षा का विषय है.बीजेपी  नेतृत्व को गंभीरता से हार के कारणों की समीक्षा करनी चाहिए.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.