छपरा के राम-जानकी मठिया से भगवान राम और सीता की अष्टधातु की मूर्ति चोरी

City Post Live

छपरा के राम-जानकी मठिया से भगवान राम और सीता की अष्टधातु की मूर्ति चोरी

सिटी पोस्ट लाइव : छपरा जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भावलपुर गांव से  300 साल पुरानी राम-जानकी मठिया से भगवान राम और सीता की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई है. मूर्ति की अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपए बताई जा रही है. सुबह साढ़े छह बजे पुजारी जब मंदिर के अंदर पूजा करने गए तब मंदिर का गेट खुला देखा. अंदर मुख्य मंदिर का दरवाजा भी टूटा था तथा राम-जानकी की अष्टधातु की मूर्ति अपने स्थान पर नहीं थी. इसकी सूचना महंत ने लोगों को दी.

चोरों ने मंदिर के बाहरी ग्रिल का ताला काट मुख्य मंदिर का दरवाजा तोड़ मूर्ति को चुरा लिया था. महंत ने बताया कि वे बीती रात को साढ़े सात बजे मंदिर का गेट बंद करके सोने चले गए थे. चोरी की सूचना पर मढ़ौरा पुलिस के साथ थानाध्यक्ष राम बालेश्वर राय और डीएसपी धीरेंद्र कुमार साह भावलपुर राम जानकी मठियां पहुंचे. डीएसपी ने मंदिर के मुख्य मंदिर के साथ आसपास चारों तरफ मुआयना किया. डीएसपी ने महंत और स्थानीय ग्रामीणों से भी जरूरी जानकारी ली.

डॉग स्क्वायड की टीम को मंदिर में ले जाया गया. गर्भगृह और वहां का पर्दा सुंघाने पर श्वान मंदिर की बाई तरफ से सीधे पीछे जाकर थोड़ी देर के लिए रूका. पीछे पगडंडी से मियां टोली होते हुए गांव के टेंगारी बाबा चौक पहुंचा. वहां से डेवढ़ी मुख्य सड़क तक गया और वही से वापस मंदिर लौट आया.अब पुलिस के लिए भगवन को खोजना एक बड़ी चुनौती है.

Share This Article