राजस्व न्यायालय के कार्यों की प्रमंडल स्तर पर समीक्षा

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : जिला,अनुमंडल एवं अंचल स्तरीय राजस्व न्यायालयों में लंबित वादों का समय सीमा के अंदर निष्पादन करें। राजस्व पर्षद के सदस्य सुनील कुमार सिंह ने प्रमंडलीय सभागार दरभंगा में प्रमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में उक्त निर्देश दिए। उन्होंने प्रमंडलीय आयुक्त तथा जिलाधिकारी से कहा कि सभी राजस्व न्यायालयों में नियमित रूप से मामलों की सुनवाई हो, इसे विशेष ध्यान देकर सुनिश्चित कराया जाए। प्रमंडलीय आयुक्त तथा जिला अधिकारी अपने अधीनस्थ न्यायालयों का नियमित रूप से निरीक्षण भी करें जिससे कि इनके कार्य में गति आए तथा अधिक से अधिक लंबित वाद का निस्तारण हो सके। आयुक्त मयंक वरवड़े ने अगस्त महीने में हुए राजस्व पर्षद की बैठक के बाद से अब तक राजस्व वादों के निष्पादन में हुए प्रगति से राजस्व परिषद के सदस्य को अवगत कराया। उन्होंने प्रमंडल के तीनों जिलों में राजस्व वाद, सीलिंग, दाखिल खारिज भूदान, अतिक्रमण वाद, भूमि अधिग्रहण आदि से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए प्रमंडल स्तर पर किए गए कार्यों एवं प्रगति के बारे में विस्तार से बताया। लैंड सीलिंग के लंबित मामलों की समीक्षा में पाया गया कि समाहर्ता दरभंगा के न्यायालय में लैंड सीलिंग के 4 मामले लंबित हैं। अपर समाहर्ता दरभंगा के न्यायालय में लंबित लैंड सीलिंग के मामलों की संख्या 4 है। समाहर्ता समस्तीपुर के न्यायालय में लैंड सेलिंग के लंबित मामलों की संख्या 9 तथा अपर समाहर्ता समस्तीपुर के पास ऐसे 5 मामले लंबित पाए गए। राजस्व पर्षद के सदस्य ने बताया कि विशेष ध्यान देकर इन मामलों का निष्पादन कर ले। दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इन सीलिंग के मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए अपनाए जा रहे तरीकों से उन्हें अवगत कराया एवं आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इन सभी वादों का निष्पादन कर लिया जाएगा। प्रमंडलीय आयुक्त तथा जिलाधिकारी से कहा गया कि नियमित रूप से अनुश्रवण कर लैंड सेलिंग मिसलेनियस से संबंधित मामलों को भी समाप्त करें। बैठक में दरभंगा प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिला के जिला अधिकारी, अपर समाहर्ता, आयुक्त के सचिव विनय कुमार, सभी डीसीएलआर सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article