देर रात पटना में गरीबों के बीच कम्बल वितरण करने पहुंचे खेसारी लाल,पूछा- ठीक है

City Post Live

देर रात पटना में गरीबों के बीच कम्बल वितरण करने पहुंचे सुपर स्टार खेसारी लाल

सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुरी फिल्म  के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव 12 दिसंबर की देर रात पटना की सडकों पर नजर आये तो लोग चौंक गए. रात में पटना की सड़कों पर कम्बल बाँटने निकले खेसारी को देखने उनके समर्थक उमड़ पड़े. फुटपाथ पर सो रहे गरीबों के बीच खेसारी लाल ने कंबल बांटे और हाल चाल पूछा-“ का हाल बा-ठीक बा “ बांटे गए कंबलों पर खेसारी के नाम के साथ उनकी तस्वीर भी प्रिंटेड है. यानी पूरी ठण्ड गरीबों के जेहन में खेसारी लाल का नाम छाया रहेगा.

देर रात को पटना की सड़कों पर सोने वाले गरीब लोगों का हाल जानने पहुंचे  खेसारी लाल ने कहा कि करोड़ों कमाने के बाद कुछ दान भी करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अबतक वो 20 लाख से ज्यादा खर्च गरीबों पर कर चुके हैं. खेसारी ने कहा कि गरीबों की मदद कर वो ये सन्देश देना चाहते हैं कि लोग अपनी कमाई का एक हिस्सा समाज कल्याण पर भी खर्च करें ताकि गरीब लोगों का दुःख कुछ कम हो सके.

खेसारी ने कहा कि उन्होंने गरीबी को बहुत करीब से देखा है. उसे भोग है  इसलिए वो उनके दर्द और तकलीफ को बखूबी समझते हैं.उन्होंने कहा कि इन्हीं गरीबों के वो बेटा हैं. उन्हें कैसे भूल सकते हैं. उनकी मदद कर उन्हें बहुत शकुन मिलता है.भोजपुरिया फिल्मों के सुपर स्टार और राजनीति में घुसाने का रास्ता खोज रहे खेसारी लाल हर साल जाड़े में  गरीबों के बीच जाकर कंबल बांटते हैं. दरअसल, खेसारी लाल अपनी एक फिल्म की शूटिंग पटना में कर रहे हैं. उसी के सिलसिले में वो पटना पहुंचे हैं. अपने फ़िल्मी काम के साथ साथ वो गरीबों के बेच कम्बल बाँट रहे हैं.

Share This Article