आने वाले चुनाव में समाज को बांटने की हो सकती है साजिश : सिद्दीकी

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विधायक अब्दुलबारी सिद्दीकी ने आज यहां कहा कि देश में संपन्न हुए पांच राज्यों के चुनाव परिणाम ने समाज को बांटने वालों को करारा जबाव दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा और आरएसएस के लोग समाज को बांटकर सत्ता हासिल करना चाहेंगे। जिसे रोकने के लिए हमें तैयार रहना होगा। राजद नेता श्री सिद्दीकी बहुदेशीय भवन में दरभंगा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार वर्तमान परिस्थिति में राजद को घेरने के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाएगी। इसे देखते हुए राजद कार्यकर्ता की जवाबदेही है कि आम लोगों के बीच जाकर भाजपा और संघ को भ्रम फैलाने का मौका ही नहीं दें। इस मौके पर विधायक ललित कुमार यादव, डॉ. फराज फातमी, पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया, गुलाम हुसैन चीना, सुनिती रंजन दास, मुमताज आलम, रासीद जमाल, राकेश नायक, विकरांत पंजियार, गोपाल मंडल, बद्री पूर्वे, प्रकाश कुमार ज्योति, विकास कुमार प्रफुल, हसन असरफ, दिनेश राम, शत्रुघ्न प्रसाद यादव नारद, डॉ. मुकेश प्रसाद निराला, मनोज भारती, उमेश राय, रमाशंकर सहनी, शंकर यादव, मृत्युंजय कुमार झा, मो. अलकमा, मो. कफील, धीरज यादव, राम नरेश यादव, पंकज ठाकुर, असरफ दुलारे आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष वरूण कुमार महतो ने की।

Share This Article