युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या, पहचान छिपाने के लिए जलाया चेहरा

City Post Live

युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या, पहचान छिपाने के लिए जलाया चेहरा

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। एक 25 वर्ष युवती के साथ दरिंदों ने दुष्कर्म कर हत्या कर दिया हैं। घटना के अंजाम देने के बाद हैवानियत के पुजारी यहीं नहीं रूके साक्ष्य छुपा को लेकर उसके चेहरों को बुरी तरह जला दिया। आशंका जतायी जा रही है कि दरिंदे उसके ही कपड़े से उसके चेहरे को जला दिया, ताकि पहचान न हो सके। घटना की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल,भेज दिया हैं। युवती की पहचान भी बुधवार शाम तक नहीं हो पाई थी। मामले में थाना प्रभारी शिवकांत चौबे ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होने बताया कि पोस्टमार्टम और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद महिला के साथ दुष्कर्म मामले को स्पष्ट किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक के दखिनजोल पंचायत के फाजिलपुर गांव में बनाए गए सिंचाई नहर के समीप एक गड्ढे में एक महिला का नग्न अवस्था में चेहरा जला शव मिलने को लेकर पूरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बुधवार की सुबह फाजिलपुर के ग्रामीण शौच के लिए नदी तरफ जा रहा थे। इसी बीच ग्रामीणों ने सिंचाई नहर के समीप एक गड्ढे में महिला का शव देखा इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गांव और घटनास्थल की दूरी महज 100 मीटर बताया जा रहा है। महिला को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। आशंका जतायी जा रही है कि महिला ने आरोपियों की पहचान कर ली होगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी होगी। आरोपियों ने महिला से दुष्कर्म एवं हत्या दूसरे स्थान पर होने की संभावना जताया जा रहा है। बाद में युवती की पहचान को छुपाने के लिए चेहरे को जलाकर फाजिलपुर गांव के गड्ढे में फेंक दिया था।

Share This Article