पुलिस ने बरामद किये लुटे हुए 17 लाख 94 हजार रूपये, परस्कृत होंगे सिपाही

City Post Live - Desk

पुलिस ने बरामद किये लुटे हुए 17 लाख 94 हजार रूपये, परस्कृत होंगे सिपाही

सिटी पोस्ट लाइव : पश्चिम चम्पारण जिला के गौनाहा-सहोदरा थाना के बीच मे विगत 9 दिसम्बर को लुटे हुए 17 लाख 94 हजार रुपया को पुलिस ने बरामद कर लिए है। पुलिस अधीक्षक जयंतकांत कहते है कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि लूट के तिजोरी सहित अपराधी जाने वाले है जिसको लेकर गाड़ी चेकिंग लगाया गया उस क्रम में अपराधी को दूर से ही पुलिस की भनक लगते ही तिजोरी फेख कर गन्ना के खेत से होते हुए भागने में सफल रहे। हालांकि इस घटना में संलिप्त अपराधियो के विरुद्ध जल्द कार्रवाई करते हुए पकड़े जाएंगे। इस दौरान जितने भी पुलिस छापेमारी में शामिल रहे उन्हें पुरस्कृत किये जायेंगे। ज्ञात हो कि लार्सन एंड टुब्रो फाइनेंस लिमिटिड से 17 लाख 94 हजार रुपया लुटा गया।

गौनाहा थाना से महज 50 मीटर दूरी पर प्राइवेट कंपनी से 17 लाख 94 हजार की चोरी आयरन का ताला तोड़ के रात्रि में चोरो ने दिया घटना का अंजाम। प्रखंड मुख्यालय में चोरी के घटना से लोगो मे दहशत है। गौनाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित गौनाहा बाजार के यादव मार्केट कॉम्प्लेक्स के प्रथम तल पर स्थित एलएनटी (लारसन एन्ड टिबरो) फायनांस सर्विस लिमिटेड कंपनी के ऑफिस का आयरन गेट का ताला तोड़कर रविवार की रात्रि में तिजोरी सहित करीब 17 लाख 94 हजार रुपये की चोरी कर ली गई है । इस बाबत कंपनी के मैनेजर प्रशांत कुमार ने गौनाहा थाने में मामला दर्ज कराया था। विदित हो कि शुक्रवार की शाम में कंपनी द्वारा जिस पैसे की वसूली की गई थी। उसके साथ शनिवार व रविवार को वसूल की गई राशि को तिजोरी में रखा गया था। जिसे रविवार की रात्रि में दीवाल में लगाए गए तिजोरी का दीवाल तोड़कर तिजोरी सहित कुल 17 लाख 94 हजार 7 सौ 50 रुपये की चोरी कर ली गई है । गौनाहा की यह पहली घटना है जब तिजोरी सहित रुपये की चोरी की गई है। ब्रांच मैनेजर प्रशांत कुमार कहते हैं कि समूह में ग्रामीणों को एक मुश्त 30-35 हजार रुपया दिया जाता है ।

जिसे वे ब्याज सहित किश्त के साथ मासिक रूप से रुपया दो साल तक जमा करते हैं। इससे छोटे-छोटे व्यवसायिक लोग अपना बिजनेस करते हैं तथा धीरे-धीरे व्याज सहित रुपया वापस कर देते हैं । जिससे उनके ऊपर अधिक बोझ नही पड़ता है। कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक विपिन कुमार तथा आरसीओ लोकेंद्र शुक्ला कहते हैं कि यह कंपनी भारत सरकार की रजिस्टर्ड कंपनी है। जो जगह जगह ऑफिस खोलकर लोगो को ऋण मुहैया कर किश्त के साथ दो साल में अपना रुपया वसूल करती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नरकटियागंज डीएसपी नेसार अहमद ने सोमवार को गौनाहा पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया तथा एलएंडटी कंपनी के कार्यालय को पुलिस ने सील कर दिया है।

डीएसपी ने कहा कि पुलिस मामले के उदभेदन में जुट गई है। जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा। दोषी अभियुक्त को बख्शा नही जाएगा। इधर थानाध्यक्ष राम अयोध्या पासवान का कहना है कि मामले अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। मामले में अग्रेतर कार्रवाई करते हुए एलएंडटी कंपनी में कार्यरत सभी कर्मियों से पूछताछ की जा रही है तथा सभी कर्मियों के क्वार्टर की तलाशी भी की जा रही है। विदित हो कि पिछले दिसम्बर अर्थात एक साल से यह कंपनी प्रखंड में अपना कार्य कर रही है । घटना के बाद से प्रखंड मुख्यालय के निवासियों में जान-माल की सुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल है।

TAGGED:
Share This Article