प्रकृति और आस्था का संगम है पूर्वी सिंहभूम का हाथी खेदा मंदिर
सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर/ रांची: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में पहाडों की उचाईयों एवं घने जंगलों से गुजरने के पश्चात् हाथीखेदा का सुंदर एवं रमणीक मंदिर है। यह मंदिर सैकड़ों वर्षों से लोगों की आस्था का केंद्र और प्रकृति एवं भक्ति का अद्भुत संगम है।मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जो आने वाले समय में श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
कहां अवस्थित है हाथीखेदा मंदिर
जमशेदपुर शहर के डिमना चौक से पटमदा जाने के रास्ते में लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर भुईयांसिनान नामक गांव से बाएं तरफ से पहाड़ों एवं जंगलों से होती हुई एक सड़क गुजरती है जो हाथी खेदा मंदिर को जाती है।
कैसे पड़ा हाथीखेदा नाम
इस मंदिर से एक रोचक कहानी जुड़ी हुई है। करीब 300 वर्ष पूर्व इस गांव में हडप्पा से कुछ पुजारी आए थे। उस समय यहां हाथियों का आतंक हुआ करता था। हाथी गांव में आकर सारी फसल नष्ट कर देते थे और आसानी से जाते भी नहीं थे जिस कारण गांव वासी काफी परेशान थे। गांव वासियों की सहायता के लिए पुजारियों ने वहां एक भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जिसके पश्चात हाथी उस गांव से चले गए। इस घटना के आधार पर इस मंदिर का नाम हाथीखेदा रखा गया जिसका अर्थ है हाथियों को हटाना।
पूरी होती हैं मन्नतें
इस मंदिर में दूर-दूर से भक्त मन्नत लेकर आते हैं तथा उसकी पूर्ति के लिए मंदिर प्रांगण में नारियल घंटी चुनरी आदि वस्तुएं बांधते हैं। भक्तगण देवताओं को प्रसन्न करने के लिए भेड़ की बलि चढ़ाते हैं जिसका कुछ हिस्सा मंदिर में चढ़ाया जाता है तथा शेष वे प्रसाद के रूप में अपने साथ ले जाते हैं।
अन्य राज्यों से भी आते हैं पर्यटक
वर्ष भर झारखंड अपितु बंगाल से भी भक्तगण आते हैं तथा प्रकृति एवं भक्ति के इस अद्भुत संगम का आनंद लेते हैं। संप्रति मुख्य द्वार को नया स्वरूप दिया जा रहा है हाथी खेदा मंदिर के पिछले हिस्से में सुंदर तथा मनोरम जलाशय का निर्माण किया गया है जहां पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था है। मंदिर के विशाल एवं आकर्षक मुख्य द्वार को भी नया स्वरूप दिया जा रहा है, जो आने वाले समय में श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों के लिए मनोरम स्थल के रूप में सहज ही आकर्षण का केंद्र होगा। टाटानगर रेलवे स्टेशन बस टर्मिनल या जमशेदपुर के किसी भी हिस्से से ऑटो, कार या स्थानीय बस द्वारा हाथीखेदा मंदिर तक पहुंचा जा सकता है।