ये हैं बिहार के तीन रंगीले एसपी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के चार जिलों के एसपी ने अपने विदाई समारोह में इतना हुडदंग मचाया किया कि सरकार की भद पिट गई .किसी ने बेशर्म होकर इस तरह सरेआम नंगा नाच किया तो कोई एसपी गुंडे की तरह हवा में फायरिंग करता हुडदंग मचाता नजर आया . बिदाई समारोह में मर्यादा भूलकर उट-पटांग हरकतें करनेवाले तीन एसपी सरकार के निशाने पर आ गए. पहले भी अधिकारियों के तबादले होते रहे हैं लेकिन इस तरह का हुडदंग करते कभी अधिकारियों को नहीं देखा गया .सबके जेहन में एक ही सवाल –तबादले से ये अधिकारी इतने उतावले क्यों हो रहे हैं ? अगर किसी बढ़िया ऑफिसर का तबादला होता है तो जनता भी दुखी रहती है और ऑफिसर को भी थोडा बहुत दुःख रहता है अपने जमे-जामाये क्षेत्र को छोड़ कर जाने का .लेकिन यहाँ तो ऑफिसर ख़ुशी से पागल हुए जा रहे हैं और जनता के ऊपर कोई असर ही नहीं दिखाई दे रहा .मंगलवार को 1 मई की रात को कटिहार एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन खुद कानून की धज्जियाँ उड़ाते दिखे .कानून का रखवाला खुद कानून से बे-परवाह अपने बिदाई समारोह में गाना गाते-और रिवाल्वर से फायरिंग करता नजर आया .जब पुलिसवाला खुद ही इस तरह से कानून की धज्जियाँ उड़ाने लगे तो गुंडों को गुंडागर्दी करने से कौन रोकेगा.सिद्धार्थ का फायरिंग का विडियो वायरल हो गया और सरकार ने उनके खिलाफ विभागीय जांच और कारवाई का आदेश दे दिया.सिद्धार्थ के  केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति को रद्द कर दिया गया.सिद्धार्थ सीबीआई के एसपी बनने वाले थे.वैशाली के एसपी राकेश कुमार की, जिनका ट्रांसफर अब सहरसा जिले के एसपी के तौर पर हो गया ,उनके बिदाई समारोह में हैरान करने वाली तस्वीरें तब सामने आई. जब राकेश कुमार का विदाई  समारोह उनकी शादी की सालगिरह के रूप में तब्दील हो गया. विदाई समारोह के दिन  एसपी साहब ने अपनी शादी की सालगिरह होने का जिक्र क्या किया, उन्हें खुश करने के लिए उनके साथियों ने विदाई समारोह को वैवाहिक कार्यक्रम में तब्दील कर दिया. तुरत  फूल-माला, घोड़ी और बैंड-बाजे का  इंतजाम हो गया. एसपी साहब की सरकारी गाड़ी को दूल्हे की गाड़ी की तरह सजा दिया गया और फिर धूमधाम से एसपी साहब की बारात निकाली गई.विदाई समारोह के लिए बने मुख्य मंच पर ही एसपी साहब और उनकी पत्नी प्रियंका ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाया और शादी की रस्म निभाई और समारोह में पूरा शादी का रंग चढ़ा, लोगों ने जमकर डांस किया.मुंगेर के एसपी आशीष भारती जिनका तबादला भागलपुर के एसएसपी के तौर पर हो गया है और प्रमोशन से इतने जोश में आ गए कि मशहूर गायिका सपना चौधरी को बुला लिया गया.जैसे ही मशहूर गायिका सपना चौधरी का गाना ‘तेरी आंखों का यह काजल’ बजना शुरू हुआ, एसपी साहब आपे से बाहर हो गए. साड़ी मर्यादाएं उन्होंने तोड़ते हुए सपना चौधरी के इस गाने पर जमकर ठुमके लगाने लगे. इनके डांस का वीडियो भी वायरल हो गया.अब इन तीनों घटनाओं से पुलिस महकमे की जब भद्द पीटी तो पुलिस प्रमुख ने तीनों एसपी के खिलाफ कार्रवाई का फैसला सुना दिया. कटिहार एसपी जैन के केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति को रद्द कर दिया गया. मुंगेर एसपी के खिलाफ कार्रवाई का एलान हो गया तो  वैशाली एसपी को नोटिस जारी कर दिया गया.पुलिस की मर्यादा को तार तार होने के बाद पुलिस मुख्यालय  ने सभी एसपी-डीएम को  एडवाइजरी जारी किया है और कहा है कि एसपी खुद भी कानून का पालन करें और अपने पद की मर्यादा का ध्यान रखें .

Share This Article