लायंस क्लब आॅफ दरभंगा टाउन की ओर से दंत्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : लायंस क्लब आॅफ दरभंगा टाउन के तत्वावधान में दंत्त चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन सोनकी में किया गया। क्लब के सचिव अनिल सिंह के अनुसार इस मेगाडेंटल कैम्प में 12 डाक्टरों की टीम ने 300 मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दी गई। इस मौके पर डा. नीतेश कमल, डा. रितु झा आदि ने मरीजों का परीक्षण कर दवाईयां दी। वहीं इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष माइकल, पवन कुमार सुरेका, प्रभात बोहरा, प्रकाश कुमार, संतोष लाठ, प्रेरणा लाठ, मोहन केडिया, जागृति केडिया, कोमल ठाकुर, शिल्पा बोहरा, सुरेन्द्र जैन, सोनू जैन, इला रानी सिंह, प्रभात कुमार बोहरा, राजेश बोहरा, वंदना बोहरा, ओम अग्रवाल, अजय पोद्दार, ललित पोद्दार, सतीश सिंह, रिंकु सिंह, महेश लोहारूका, सीमा लोहारूका, सौरव सुरेखा, राहुल मिश्रा, सुशील अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Share This Article