अवकाश प्राप्त करने के बाद बैजू को मिला न्याय

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय के आलोक में डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू को न्याय मिला। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने मिल्लत कॉलेज में मैथिली के शिक्षक के रूप में उनकी नियुक्ति को मान्यता दे दी। यद्यपि श्री चौधरी सेवा से अवकाश प्राप्त कर चुके हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें 21 अप्रैल 1995 से उनके सेवा सामंजन किया है। कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत उनके सेवा सामंजन का आदेश दिया है। कुलपति के आदेश के बाद कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने अपने मेमो नम्बर एससी/9385-425/18 दिनांक 9 दिसम्बर 2018 के माध्यम से अधिसूचना जारी कर दी है। जिसकी प्रति श्री चौधरी और मिल्लत कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित संबंधित व्यक्तियों को दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक उनका भुगतान अन्य जगहों पर किये गये विवरणी मिलने के बाद किया जाएगा। सनद रहे कि श्री चौधरी वह व्यक्ति हैं, जो अनेक कॉलेजों की स्थापना की और हजारों लोगों को रोजी-रोटी दिया, पर वे स्वयं सड़क पर आ गये थे, लेकिन उन्होंने कानूनी लड़ाई को चुना और माननीय उच्चतक न्यायालय से उन्हें न्याय मिला।

Share This Article