सुबोधकांत सहाय ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता के अपराधी हैं
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता के अपराधी हैं। उन्होंने रोजगार और विकास के नाम पर जनता से वोट मांगा था, परंतु देश की जनता का पैसा हड़पने वाले आर्थिक अपराधियों की भरपूर मदद की। सहाय रविवार को लालपुर में महानगर कांग्रेस की ओर से आयोजित प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उनहोंने कहा कि 2014 के चुनाव में नरेन्द्र मोदी ने जनता से जो भी वादे किए तथा भाजपा के घोषणा पत्र में जो भी बातें शामिल थी उनमें से एक भी वादा इन पांच वर्षों में पूरा नहीं किया गया। इसके उलट अपनी पांच वर्षों की नाकामी को छुपाने के लिए फिर से राम मंदिर के मामले को सामने लाकर सरकार सामाजिक विद्वेष फैलाने का कार्य करना चाहती है ताकि जनता का ध्यान मूल सवालों से हटाया जाए। सहाय ने कहा कि इन पांच वर्षों के दौरान मोदी के अदूरदर्शी निर्णय से कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। नोटबंदी के निर्णय ने आम जनता को दो राहे पर खड़ा कर दिया, तो दूसरी ओर धनकुबेरों के काले धन को नोटबंदी के दौरान जमा कराकर उसे सफेद धन में बदल दिया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि कांग्रेस किसान और जवान के नाम पर चुनाव लड़ना चाहती है और भाजपा मंदिर और मस्जिद के नाम पर। कांग्रेस और भाजपा की विचारधारा में यही फर्क है। झारखंड में भी केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार चल रही है। ऐसी सरकार को बदलने की आवश्यकता है। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, सुनील दास, विनोद सिंह आदि उपस्थित थे।