सिटीपोस्टलाईव :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी माता सीता के गावं जा रहे हैं.11 मई को पीएम दिल्ली से पटना आयेगें और यहाँ से सीधे सीता माता के गावं जनकपुर चले जायेगें. मोदी की इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के सदियों पुराने सामाजिक और धार्मिक रिश्तों को नई ऊंचाई देना है.
पीएम मोदी की यात्रा को लेकर जनकपुर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. यह शहर जानकी मंदिर के कारन हिन्दुओं के आस्था का एक प्रमुख केंद्र है.नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने बुधवार को सुरक्षा प्रबंध का जायजा जनकपुर पहुँच कर लिया .उन्होंने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. इसके बाद वो यहां नागरिक अभिनंदन समारोह में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी 11 और 12 मई को नेपाल में रहेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली से पटना पहुंचेंगे. नेपाल के गृह मंत्री के मुताबिक प्रधानमंत्री पटना से हेलीकॉप्टर से जनकपुर आएंगे.सरकार द्वारा सार्वजनिक किए गए कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी जनकपुर के जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मुस्तांग पहुंचेंगे और इसके बाद वे काठमांडू जाएंगे.