मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया बिहार सदन का शिलान्यास

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव: नीतीश कुमार ने दिल्ली के द्वारका में बिहार सदन का शिलान्यास किया|दिल्ली के द्वारिका में दो एकड़ में बनने वाला बिहार सदन दस मंजिला होगा। पहली बार बिहार के बाहर राज्य सरकार द्वारा इतने बड़े भवन का निर्माण कराया जा रहा है। भवन निर्माण विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस दो एकड़ जमीन में बननेवाले बिहार सदन परिसर में बड़ा हिस्सा हरियाली के लिए छोड़ा गया है। शिलान्यास के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में सूबे के निवासियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का दिल्ली में प्रवास बढ़ने, सरकारी बैठकों के आयोजन के कारण पर्याप्त कमरे और सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण बुधवार को बिहार सरकार के तीसरे भवन के निर्माण की योजना बनी।दिल्ली में राज्य सरकार की लगातार होने वाली बैठकों को ध्यान में रख बिहार सदन में एक बड़ा बिजनेस सेंटर भी बनेगा। बिहार सदन का कुर्सी क्षेत्रफल 14771.30 वर्गमीटर होगा। राज्य योजना मद से इसके निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 में 10 करोड़ तथा वित्तीय वर्ष 2018-19 में 68.17 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

TAGGED:
Share This Article