राष्ट्रीय लोक अदालत में 269 मामलों में समझौता

City Post Live - Desk

#citypostlive बेनीपुर : व्यवहार न्यायालय में शनिवार को एसीजेएम नंदकिशोर राम की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों एवं बीएसएनएल से संबंधित 269 मामलों की समझौता के तहत निष्पादित कर 25, 44, 985 रुपये वसूल किया गया। कोर्ट सूत्रों के अनुसार इसके निष्पादन के लिए न्यायालय द्वारा चार बैचों का गठन किया गया था। प्रथम बेंच के पीठासीन पदाधिकारी के रूप में एसीजेएम नंदकिशोर राम, दूसरे बेंच पर न्यायिक अधिकारी श्यामल कुमार, तीसरे बेंच पर न्यायिक अधिकारी संजीव कुमार पांडे और चौथे बेंच के पीठासीन पदाधिकारी के रूप में न्यायिक अधिकारी शैलेश कुमार राम पीठासीन पदाधिकारी के रूप में तैनात थे। इस दौरान पीएनबी के 24 ऋणी से 17,39,100 के विरुद्ध 11,58,500 सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया के 14 ऋणियो से 5 ,05,200 के विरुद्ध 2 ,28,100 एसबीआई एडीबी के 44 ऋणों से 14 ,22000 के विरुद्ध 7,96,700 तथा बैंक आॅफ इंडिया के 6 ऋणियो से 1, 48000 के विरुद्ध 6000 बीएसएनएल की 181 उपभोक्ताओं से 3,55 ,685 वसूल किया गया है। इस दौरान अधिवक्ता कौशल कुमार यादव, राम मोहन झा, दिवाकर झा एवं शेषनाथ दास के अलावे ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, शाखा प्रबंधक मनीष कुमार झा, पीएनबी के शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार राय सहित संबंधित बैंकों की शाखा प्रबंधक एवं बीएसएनएल कर्मी उपस्थित थे।

Share This Article