राजद ने की विधानसभा सम्मेलन की समीक्षा

City Post Live - Desk

#citypostlive केवटी : जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 11 केवटी 3/3 के राजद कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को बाढ़पोखर हाई स्कूल परिसर में पार्टी के प्रखंडध्यक्ष अब्दुल मन्नान अंसारी की अध्यक्षता में हुई । बैठक में 15 दिसंबर को रसलपुर गांव स्थित बद्री यादव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होने वाले केवटी विघान सभा स्तरीय बीएलए एवं बुथ कमिटी प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने हेतु विस्तार पूर्वक से चर्चा की गई। बैठक में जिपस समीउल्लाह खां समीम, पूर्व उपप्रमुख सुवंश यादव, युवा राजद अध्यक्ष प्रदीप कुमार पंकज, छात्र राजद अध्यक्ष रौशन कुमार, रामू यादव, ललित यादव, कैलाश प्रसाद साह, रामसेवक यादव, जावेद अशफाक समीम, जावेद हैदर लड्डन, महेश चौपाल, उदगार यादव, शिवप्रसाद यादव, शिवनाथ यादव, बैद्यनाथ ठाकुर सहित ने विचार रखा।

Share This Article