#citypostlive जयनगर : देवधा थाना पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर ला रहे मोटरसाइकिल से आ रहे एक तस्कर को 100 बोतल नेपाली शराब के गिरप्तार कर जेल भेज दिया। यह जानकारी देवधा थाना प्रभारी राज किशोर ने देते हुए बताया कि गश्ती के दौरान पकडेÞ गये तस्कर का नाम इंद्रमणि सिंह, पिता गौरीशंकर सिंह घर दुलिपट्टी है। इसके पास मोटरसाइकिल चोरी की है। एवं पूर्ब मे भी यह शराब तस्करी मे जेल जा चुका है।