आशा के समर्थन में माले का धरना

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : आंगनवाड़ी सेविका सहायिकाओं और आशा कार्यकर्ताओं के समर्थन में बिहार राज्य रसोइया संघ की ओर से समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना के बाद चार सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया। धरनार्थियों की मांग है कि स्कील्ड वर्कर को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाय और 18 हजार का मासिक भुगतान हो। मौके पर मीता देवी, पप्पू पासवान, कल्याण भारती, ललन पासवान, ममता देवी, अफसाना खातून, कौसर खातून, रामदाना देवी, शकुंतला देवी, सुरेन्द्र पासवान, शनिचरी देवी, रसीदा खातून आदि मौजूद थे।

Share This Article