सांसद कासमी को दी गई श्रद्धांजलि

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : सिमांचल की आवाज कहे जाने वाले सांसद मो. असरारूल हक कासमी के निधन पर कांग्रेसियों के बीच शोक की लहर व्याप्त है। आज लहेरियासराय बाकरगंज स्थित जामा मस्जिद में झुम्मा के नवाज के बाद उनके लिए दुआएं की गई। इसी बीच जिला कांग्रेस कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने किया। शोक सभा में सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मो. असलम, मो. फारूक आजम, रामनारायण झा, रामपुकार चौधरी, जयंत झा, सुशील कुमार सिंह, घनश्याम मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।

Share This Article