डॉ. अंबेदकर के पुण्यतिथि पर वाम दलों का संविधान बचाओ मार्च

City Post Live - Desk

#citypostlive. दरभंगा : राष्टÑव्यापी कार्यक्रम के तहत वामदलों ने आज बाबरी मजिस्द सहादत और डॉ. अंबेदकर स्मृति दिवस पर मार्च निकाला। वामदलों ने मार्च का नाम संविधान बचाओ-धर्मनिपेक्षता बचाओ रखा था। मार्च का नेतृत्व भाकपा के जिला मंत्री नारायण जी झा, माकपा के जिला मंत्री मंटु ठाकुर, माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, एसयुसीआइसी के सुरेन्द्र दयाल सुमन कर रहे थे। मार्च पोलो मैदान से निकल कर लोहिया चौक होते हुए लहेरियासराय टॉवर पर पहुंची और वहीं पर सभा शुरू कर दी गई। जिसकी अध्यक्षता श्याम भारती, विश्वनाथ मिश्र, लक्ष्मी पासवान की अध्यक्ष मंडली ने की। वक्ताओं के निशाने पर नरेन्द्र मोदी सरकार थी। वक्ताओं ने यूपी के बुलंद शहर सहित देश में घटित विभिन्न घटनाओं का जिक्र किया। सभा को डॉ. अजीत कुमार चौधरी, ललन चौधरी, राजीव चौधरी, आर.के सहनी, नेयाज अहमद, दिलीप भगत, अभिषेक कुमार, शिवन यादव, रोहित सिंह, हृषिकेश झा, गोपाल ठाकुर, शत्रुघ्न झा, आनंद मोहन, हरेकृष्ण राय, शिव कुमार सिंह, जमालुद्दीन, नंदलाल ठाकुर, शनिचरी देवी, रसीदा खातून, अशोक पासवान, केशरी यादव, पप्पू पासवान, रानी शर्मा सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

Share This Article