सम्मानित किये गये निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. अशोक

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : एमएलएसएम कॉलेज में गुरूवार को महाविद्यालय परिवार की ओर से समाजशास्त्र विभाग के निवर्तमान अध्यक्ष और लोकप्रिय शिक्षक डॉ. अशोक कुमार झा को समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. विद्यानाथ झा ने की। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. दयानंद झा ने पाग चादर से डॉ. अशोक कुमार झा को सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. विभूति शेखर लाल दास, डॉ. माधव चौधरी, डॉ. मो. शाहिद हसन, रघुनाथ झा, अनूप कुमार झा आदि ने महाविद्यालय के विकास में डॉ. अशोक कुमार झा के योगदान का कृतज्ञता पूर्वक स्मरण किया और साथ ही उनके सहयोगी सद्भाव पूर्ण और आत्मीय त्योहार की भूरिश: प्रशंसा की। डॉ. तीर्थ नाथ मिश्र ने अभिनंदन पत्र का वाचन कर उसे प्रो झा को समर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रामचंद्र सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एमआर नोमानी ने किया।

Share This Article