भूमि विवाद में महिला सहित तीन गंभीर

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : थाना क्षेत्र के जाले पूर्वी पंचायत के मोदी पोखर निवासी सोनफी दास के पुत्रों के बीच हुई संपत्ति विवाद के दौरान एक ही परिवार के 3 सदस्य बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी घायलो का ईलाज के लिए जाले के रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया है। पीड़ितों के मुताबिक सोनफी दास के पुत्र नागेन्द्र दास 40 वर्ष उसकी पत्नी अमृता देवी 40 वर्ष उनकी पुत्री के साथ घर में बैठी थी, तभी भूमि विवाद को लेकर सोनफी दास के तीनों पुत्र राजेंद्र दास, महिंद्र दास, और देवेंद्र दास, के बीच में झड़प हो गई। कुछ ही समय में दोनों पक्षों से आक्रोशित लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी डंडे व धारदार हथियार से वार करना शुरू कर दिया। इस क्रम में आमिर की देवी नागेन्द्र दास और पूनम देवी बुरी तरह जख्मी हो गई। नागेन्द्र दास की पुत्र-वधू पिंकी देवी को भी हल्की चोटें आई है। परिजनों का कहना है कि वह गर्भवती है, इसके बावजूद उसके साथ मारपीट की गई।

Share This Article