NIOS DElEd Result 2018: दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स का NIOS ने जारी किया रिजल्ट
सिटी पोस्ट लाइव : उन छात्रों के लिए खुशखबरी है जो बच्चों को पढ़ाने के लिए उत्सुक रहते हैं. क्योंकि पहली से लेकर आठवीं तक के शिक्षक बनने के लिए जो योग्यता निर्धारित की गई है उसके लिए D.El.Ed करना जरूरी है.इसी कोर्स के लिए इसके सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा ली गई थी.जो छात्र D.El.Edयानी डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे थें. उनका इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है.
NIOS नेD.El.Ed का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वे अपना रिजल्ट पर जाकर नेशनल स्कूल ऑफ ऑपेन स्कूलिंग की ऑफिशियल की वेबसाइट dled.nios.ac.in पर देख सकते हैं. आपको यह बताते चलें कि जिन लोगों ने सब्जेक्ट कोड 504 और 505 की परिक्षाएं दी हैं वो अपना रिजल्ट इस आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. एक साल में दो बार होने वाले इस परीक्षा के लिए एनआईओएस डीएलएड सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा (nios deled) सितंबर में 11,87,396 छात्रों ने परीक्षा दी थी.
अब इस कोर्स के लिए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा दिसंबर में होगी.जिसकी तारीख 20 और 21दिसम्बर है.यह कोर्स दो वर्षो का डिप्लोमा होता है.आपको बता दें की यह परीक्षा एनआईओएस डीएलएड सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा (NIOS DElEd 2nd Semester Exam) इस साल सिंतबर में 25 से 29 के बीच आयोजित हुए थी