दुनिया भर के लोगों की पसंद बने पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को भी छोड़ा पीछे
सिटी पोस्ट लाइव : भले हीं राजनीतिक विरोधी पीएम मोदी पर रोज नये आरोप लगाते हों उनपर निशाना साधते हों, उनकी सरकार पर सवाल उठाते हों लेकिन पीएम मोदी दुनिया भर के लोगों की पसंद बने है। पूरी दुनिया में उनके प्रशंसक हैं। पीएम जब विदेश दौरों पर जाते हैं तो लोग उन्हें देखने के दीवाने होते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की इस पाॅपुलरिटी पर ‘टविप्लोमैसी’ ने भी मुहर लगा दी है। सोशल मीडिया पर नरेन्द्र मोदी दुनिया भर के लोगों की पसंद है। उन पाॅपुलरिटी सोशल मीडिया पर इस हद तक है कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी पीछे छोड़ दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में ट्विप्लोमैसी ने एक रिपोर्ट जारी कि है जिसमें पीएम मोदी को इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर होने का दावा किया है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ट्विप्लोमैसी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में इंस्टाग्राम पर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। पीएम मोदी के कुल 15.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों के लोग भी उन्हें फॉलो करते हैं। इस लिस्ट में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो दूसरे नंबर पर हैं जिनके 12.2 मिलियन फॉलोअर हैं। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति तीसरे नंबर पर हैं जो कि 10 मिलियन फॉलोअर के साथ इंस्टाग्राम पर डटे हुए हैं।