औरंगाबाद में मर्डरः अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में अपराधी कितने बेखौफ हो चुके हैं उसक वानगी एक बार फिर देखने को मिली है. ताजा मामला औरंगाबाद का है जहां एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मामला औरंगाबाद को ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी का है जहां पप्पू तिवारी नामक एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 139 को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवक की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजनों को दस लाख का मुआवजा देने और हत्यारों की अबिलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. दरअसल घटना के संबंध में जो जानकारी मिल पा रही है उसके मुताबिक पप्पू तिवारी रोज की तरह खाना खाकर अपनी खटाल में सोने जा रहे थे जिसके बाद सुबह खटाल में दूध लेने के लिए ग्राहक आए तो पप्पू तिवारी को मृत पाया. उनके शरीर पर गोलियों के निशान थे.
हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैली और पूरे इलाके में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. आपको बता दें कि बिहार में लगातार अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इससे पहले कल पटना में अपराधियों ने एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि अपराधी किस तरह से पुलिस के लिए सरदर्द साबित हो रहे हैं. इस घटना के बाद एक बार फिर सुशासन पर सवाल उठने लगे हैं.
यह भी पढ़ें – चुनाव परिणाम पर बोली जदयू-‘ राजनीति में लम्पटीकरण के पयार्य बने लोगों को जनमत ने दिखाया आईना’