पटना पुलिस से सावधान, आपकी सुरक्षा के लिए बन गई है सबसे बड़ा खतरा

City Post Live

पटना पुलिस से सावधान, आपकी सुरक्षा के लिए बन गई है सबसे बड़ा खतरा

सिटी पोस्ट लाइव :  पटना पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही. उसकी गुंडागर्दी के कई मामले अबतक सामने आ चुके हैं.लेकिन गंभीर अपराध करने के वावजूद ईन पुलिसवालों को कठोर सजा की बजाय केवल निलंबन और तबादला जैसा आभाशी सजा दी गई. नतीजा सामने है. पुलिस की गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही. आज मंगलवार को अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास  ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसूली का विरोध करना एक महिला का भारी पड़ गया. शादी के लिए खरीदारी कर ट्रेकर पर सामान ले जा रही महिला के पास से जब कोई आपतिजनक सामान नहीं मिले यानी घूस वसूलने की गुंजाइश नहीं बनी तो तिलमिलाए पुलिस कर्मियों ने महिला की पिटाई कर दी.

पुलिस की इस गुंडागर्दी के विरोध में पीडि़त परिवार सड़क पर धरने पर बैठ गया.स्थानीय लोग भी समर्थन में खड़े हो गए. नाराज स्थानीय लोगों ने इस पुलिस गुंडागर्दी के खिलाफ जमकर हंगामा किया और काफी देर तक बवाल काटा. एनएच भी जाम कर दिया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. लेकिन पुलिस का कमाल देखिये दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कारवाई करने की बजाय पुलिस ने गुंडागर्दी का विरोध करनेवालों के खिलाफ ही गुंडागर्दी का मामला दर्ज कर दिया.अगमकुआं थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय के अनुसार  बवाल काटने के मामले में लड़की के पिता अमरनाथ तिवारी समेत 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.जाहिर है उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है और उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है.

हंगामा की सूचना पाकर पहुंचे यातायात पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार मिश्र का कहना है कि  जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कारवाई होगी. लोगों को समझा-बुझाकर भीड़ को नियंत्रित किया. यातायात अधीक्षक ने बताया कि परिजनों ने अगमकुआं थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस दौरान पहुंचे विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को भी नागरिकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. अगमकुआं थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि बवाल काटने के मामले में लड़की के पिता अमरनाथ तिवारी समेत 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.जाहिर है पीड़ित पक्ष और उसका साथ देनेवाले लोगों को अब कोर्ट से लेकर जेल का चक्कर लगाना पड़ सकता है. लेकिन दोषी पुलिसकर्मियों को क्या सजा मिलेगी? ज्यादा से ज्यादा उनका तबादला होगा या फिर उनका निलंबन होगा. यानी गुंडागर्दी करनेवाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई अपराधिक मुक़दमा नहीं चलेगा. गुंडागर्दी का विरोध करनेवालों के खिलाफ गुंडागर्दी का केस जरुर चलेगा.

Share This Article