अभियंत्रण महाविद्यालय में निर्माण कार्य समय सीमा के तहत करें पूरा : डीएम

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : प्रशासनिक भवन, वर्ग कक्ष एवं शिक्षकों के लिए बनाए जाने वाले आवास को समय सीमा एवं मैं पूरा कराएं। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल तथा निर्माण करा रही एजेंसी को उक्त निर्देश दिए। उन्होंने कार्यपालक अभियंता से कहा कि वे नियमित रुप से निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते रहें एवं पूरे मानक तथा गुणवत्ता के अनुरूप इस कार्य को पूरा कराएं। कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि दिसंबर 2019 तक सभी भवनों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। निर्माण किए जा रहे भवनों में प्रशासनिक भवन, स्टाफ क्वार्टर, वर्ग कक्ष लेबोरेटरी, शिक्षकों के क्वार्टर एवं आधारभूत सुविधाएं सम्मिलित है। पुराने भवनों के रिपेयर एवं पेंटिंग से संबंधित कार्य को भी पूरा कराने के लिए आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल एवं अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य को दिया गया। अंचल अधिकारी सदर को निर्देश दिया गया कि वह अभियंत्रण महाविद्यालय के सभी जमीनों का नजरी नक्शा एवं जमीन से संबंधित सभी तरह के कागजात एवं विवरण तैयार कर जिला को उपलब्ध करावें। अंचल अधिकारी तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि अभियंत्रण महाविद्यालय के जमीन पर नजर रखें एवं माननीय न्यायालय के आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन करावें। एसडीओ तथा एसडीपीओ को इसका नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहने को कहा गया। इस अवसर पर अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य, एसडीओ राकेश गुप्ता, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन, प्रमंडल अंचल अधिकारी दरभंगा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article